Bihar 71th BPSC Admit Card Check Kare
Admit Crad

Bihar 71th BPSC Admit Card Check Kare : खत्म हुआ इंतजार, 6 सितंबर को जारी होगा बीपीएससी 71वीं पीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड

Bihar 71th BPSC Admit Card Check Kare : साथियों नमस्कार जैसा कि आपको यह मालूम है बिहार बीपीएससी 71th का नोटिफिकेशन 30 May 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया 2 जून 2025 से लेकर अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक रखा गया था उम्मीदवारों को इस समय सीमा के भीतर फॉर्म पूरा करना था जिसमें व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी दर्ज करना इसके अलावा फीस भुगतान और दस्तावेज अपलोड करना शामिल था।

वैसे विद्यार्थी जो 71th बीएससी की तैयारी कर रहे हैं वर्ष 2025 में प्रीलिम्स का परीक्षा देने वाले हैं तो विद्यार्थी के मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा है Bihar 71th BPSC Admit Card Check Kaise Karen इसके बारे में सभी के मन में प्रश्न उठ रहा है आर्टिकल में विस्तार से जानकारी को पढ़ें एडमिट कार्ड चेक करने का लिंक भी हमारी इस पेज में दे दिया गया है।

Bihar 71th BPSC Admit Card Check Kare : Overview

परीक्षा का नाम BPSC 71वीं परीक्षा 2025 (संयुक्त 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025)
आयोजक संस्था बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
कुल पदों की संख्या 1,298 (हाल ही में 34 पद और जोड़े गए हैं)
पदों के नाम सब डिविजन अधिकारी, डिप्टी एसपी, जिला कमांडेंट, सुपरिटेंडेंट, सब रजिस्ट्रार, सब इलेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गन्ना अधिकारी और अन्य
श्रेणी BPSC 71वीं परीक्षा एडमिट कार्ड 2025
एडमिट कार्ड की स्थिति 06 सितंबर 2025
चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा → मुख्य परीक्षा → साक्षात्कार
नई परीक्षा तिथि 13 सितंबर 2025
नौकरी का स्थान बिहार
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in

Bihar 71th BPSC Prelims Exam Date 2025

आज से लगभग दो महीना पहले ही बिहार सिविल परीक्षा समिति के द्वारा 30 अगस्त 2025 को एग्जाम लेने का तिथि को घोषित किया था जो की अनिश्चित तिथि था उसके बाद बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें कहा कि फाइनल परीक्षा 21 बीएससी का 10 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा आज 3 सितंबर 2025 हो चुका है विद्यार्थी एडमिट कार्ड को लेकर इंतजार कर रहे हैं।

Bihar 71th BPSC Admit Card Check Kaise Kare 2025

STEP 1 :- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे

STEP 2 :- होम पेज पर Admit Card For 21 Combined Compatibility Exam नाम का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करेंगे

STEP 3 :- आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जो ओटीआर रजिस्ट्रेशन के समय दिए थे उसे डालकर लॉगिन करना होगा।

STEP 4 :- कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना होगा

STEP 5 :- लोगिन करने के बाद एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा।

STEP 6 :- उसे पर क्लिक करने के बाद पीएफ के रूप में आपका फोन में खुलकर सामने आएगा।

एडमिट कार्ड अपने फोन में सेव करने के बाद सबसे पहले फोटोग्राफ और सिग्नेचर साफ-साफ दिख रहा है उसे चेक करेंगे इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बारे में एडमिट कार्ड में दिया है या नहीं इसके बारे में देखना है एग्जाम सेंटर पर जाने के पहले फोटो तथा आधार के अलावा वोटर आईडी कार्ड को ले जाना जरूरी है।

Also Read More……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *