Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2026
Bihar Board

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2026 : बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी मॉडल पेपर 2026

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2026 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा दसवीं के लिए मॉडल पेपर 2026 अभी जारी नहीं किया गया है आमतौर पर मॉडल पेपर बोर्ड परीक्षा से लगभग दो महीना पहले जारी किया जाता है आप वर्ष 2026 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हिंदी का महत्वपूर्ण काम से कम 15 ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर आपके सामने उपलब्ध कराएंगे जो की बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2026 एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है आप यह सभी प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें।

1.भीमराव अंबेदकर के विख्यात भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ का हिंदी रूपांतर किसने किया ?

(A) ददई सिंह यादव
(B) ललई सिंह यादव
(C) रूपक सिंह यादव
(D) ललन सिंह यादव

Answer ⇒ B
2. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था?

(A) 18 फरवरी 1916 ई०
(B) 14 जवरी 1916 ई०
(C)3 जनवरी 1916 ई०
(D) 12 फरवरी 1916 ई०

Answer ⇒ A
3. सेन साहब को कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇒ D
4. ‘अग्रजा’ शब्द में प्रत्यय है

(A) ग्रजा
(B) गरजा
(C) अजा
(D) आ

Answer ⇒ D
5. मदन किसका बेटा है ?

(A) मुकर्जी साहब का
(B) सेन साहब का
(C) ड्राइवर का
(D) गिरधर लाल का

Answer ⇒ D
6. महारानी विक्टोरिया के द्वारा किसे ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान की गयी थी?

(A) यतीन्द्र मिश्र को
(B) मैक्समूलर को
(C) महात्मा गाँधी को
(D) भवानी शंकर त्रिवेदी को

Answer ⇒ B
7. हिन्दी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?

(A) मैक्समूलर
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) अशोक बाजपेयी
(D) अमरकांत

Answer ⇒ B
8. ‘आत्मसात’ शब्द में प्रत्यय कौन है ?

(A) सात्
(B) त्मसात
(C) त्
(D) अ

Answer ⇒ A
9. ‘विचार और वितर्क किस लेखक की रचना है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) महात्मा गांधी
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र

Answer ⇒ A
10. ‘नाखून बार-बार काटते रहना और अलंकृत करते रहना’ – निरूपित करता है –

(A) सौन्दर्यबोध और सांस्कृतिक चेतना का
(B) सुन्दरता बढ़ाने का
(C) अच्छे व्यवहार का
(D) सुन्दरता और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का

Answer ⇒ A
11. ‘घृणा’ शब्द का विलोम है –

(A) नफरत
(B) प्रेम
(C) सहयोग
(D) सत्कार

Answer ⇒ B
12. ‘हवा’ शब्द का लिंग-निर्णय करें –

(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A
13. ‘कुल चार आदमी हैं’- रेखांकित शब्द कौन पदबंध है ?

(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रिया पदबंध

Answer ⇒ B
14. ‘उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा’ वाक्य है –

(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B
15. ‘नक्षत्र लोक’ किस लेखक की कृति है ?

(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) गुणाकर मुले
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) मैक्समूलर

Bihar Board Class 10th Board Exam 2026

आप सोच रहे हैं 5 महीने में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 कीबोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें आपको बहुत ही ज्यादा टेंशन हो रहा होगा कि परीक्षा बहुत ही नजदीक आने वाला है आप अभी तक कुछ भी पढ़ाई नहीं किए हैं इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जो की आप नियम का पालन करके बोर्ड एग्जाम में सफल हो सकते हैं।

सबसे पहले सभी सिलेबस को समझें और सोशल मीडिया का सहारा ले यूट्यूब और गूगल

उसके बाद सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न को पढ़ें।

मैथमेटिक्स और साइंस के लिए आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर या मार्केट से जाकर क्वेश्चन बैंक खरीदे और सभी प्रश्न को सॉल्व कर डालें।

ऐसा लगता है कि आपको जो प्रश्न नहीं आता है तो आप तुरंत वह प्रश्न को यूट्यूब और गूगल के माध्यम से सॉल्यूशन ढूंढे।

ध्यान रहे की साइंस और मैथ में प्रीवियस ईयर का एक भी क्वेश्चन बिल्कुल ना छूटे।

बाकी संस्कृत सोशल ,साइंस और हिंदी और अंग्रेजी बहुत कठिन विषय नहीं है आप अगर एक-एक घंटा प्रतिदिन इन सभी विषय पर ध्यान देते हैं तो आपका यह सभी विषय मजबूत हो जाएगा।

टाइम टेबल अवश्य बनाएं

आपके पास 6 महीने का समय और रह गया है इस बीच आप बिल्कुल बाहर ना घूमें और अपने पढ़ाई पर फोकस करें।

Also Read…………….

Rajasthan Police Admit Card 2025 Check Link Active : राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड 2025 जारी, यहां से करे? चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *